देहरादून : डाटा साइंस, इन्वेस्टमैंट बैंकिंग व रिटेल बैंकिंग को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन
देहरादून। दुनिया एक ग्लोबल बिजनेस हब बनती जा रही है। उत्तराखण्ड भी ग्लोबल बिजनेस हब की और बढ़ रहा है। रोजगार के नए-नए अवसर खुल रहे है। इसी को लेकर उत्तराखण्ड में रोजगार के नए अवसर खोलने के लिए इमार्टिकस लर्निंग नें सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर स्टेडियम में युवाओं के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को डाटा साइंस, इन्वेस्टमैंट बैंकिंग व रिटेल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार का उद्घाटन प्रदेश के उपनल व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने कह कि सभी को सरकारी नौकरी मिलना तो मुश्किल है लेकिन युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रोजगार से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमार्टिकस लर्निंग युवाओं को अच्छे अवसर दे रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समर्पण भाव से काम करना चाहिए जिससे कि काम मे उच्च कोटी की गुणवत्ता आए। उन्होंने कहा कि अब वह समय चल रहा है जब पूरे परिवार को कमाकर खाना पड़ता है। यह समय नहीं है कि एक व्यक्ति कमाए और पूरा परिवार खाए। इस अवसर पर सेमिनार में जानकारी देते हुए इमार्टिकस लर्निंग के रीजनल हेड आशीष काव ने कहा कि कम्पनी देश के 16 सेन्टरों पर काम कर रही है। अब इमार्टिकस लर्निंग ने उत्तराखण्ड में प्रवेश किया है। इस अवसर पर इमार्टिकस के बिज़्नेस हेड उत्तराखंड अभिषेक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अच्छी सिक्षा का केन्द्र हैं ओर इमार्टिकस लर्निंग के मध्याम से लोगों को बैंकिंग ओर डेटा साइंस के फ़ील्ड़ में जॉब करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर इमार्टिकस कम्पनी के चैनल पार्टनर उत्तराखण्ड भूपेश त्यागी, राजेश शर्मा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रदेश अध्यक्ष पी.एन. यादव मौजूद रहे।