दो दिग्गजों की जुगलबंदी सियासी समीकरणों की चर्चाएं गरमा !
देहरादून| खनन माफिया के बढ़ते हौसलों पर चुप्पी से राज्य सरकार सवालों में आ गई है। पिछले एक साल के दौरान खनन माफिया के हमलों की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। नतीजा यह है कि अब ये मामला सोनिया दरबार तक जा पहुंचा है। मंगलवार को खनन माफिया के बढ़ते हमलों और सरकार की चुप्पी के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध रैली और धरना हुआ। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया। अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी दिल्ली में बयान दिया कि राज्य में पिछले एक साल के दौरान अवैध खनन हदें लांघ गया है। जब उनका ये बयान आया, ठीक उस वक्त पूर्व सांसद सतपाल महाराज जंतर-मंतर में चल रहे धरने में बैठे थे। अवैध खनन पर दोनों दिग्गजों की जुगलबंदी से नये सियासी समीकरणों की चर्चाएं गरमा रही हैं।