दौड़ कर बनाए कोहली ने 100 रन, जानिए खबर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन वनडे में एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे वह फिटनेस की मिसाल बन गए हैं. विराट कोहली ने अपनी करियर बेस्ट 160 रनों की धुआंधार पारी खेल साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए | कोहली की इस मैराथॉन पारी की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने अपनी पारी के 160 में से 100 रन दौड़ कर बनाए हैं. जी हां ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने दौड़ कर मैच में 100 रन बनाए हैं. कोहली ने अपनी पारी में 75 सिंगल्स, 11 डबल और 1 बार तीन रन दौड़ कर बनाए हैं. इस मामले में कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ खेली 130 रनों की पारी के 98 रन दौड़ कर पूरे किए थे.