‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग का कैंसिल होना जारी, जानें क्यों…
शूटिंग का कैंसिल होना ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर जारी है. कई दिनों से सिलेब्स संग शूटिंग कैंसिल की जा रही है. अब इस लिस्ट में ‘बादशाहो’ की टीम का नाम भी जुड़ गया है. मामला यह है की ‘बादशाहो’ की स्टार कास्ट के साथ शूटिंग होने वाली थी. लेकिन खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे ही नहीं.पूरी टीम को सुबह 11:30 बजे शूटिंग के लिए बुलाया गया था. ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज फिल्म सिटी 9 बजे आ गए थे. इमरान हाशमी 10:30 बजे शूटिंग के लिए पहुंचे. वहीं अजय देवगन 11 बजे सेट पर आए. लेकिन कपिल शर्मा सेट पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे.प्रोडक्शन टीम ने कपिल को कई बार फोन किए लेकिन उनका फोन ऑफ आ रहा था. कपिल की टीम ने भी कोई जवाब नहीं दिया. कपिल की इस हरकत से अजय देवगन बहुत नाराज हो गए. उसके बाद चारों एक्टर्स 11:30 बजे सेट से वापस चले गए.कपिल की टीम ने एक्टर्स को बाद में बताया कि कपिल को पैनिक अटैक आ गया था, जिसकी वजह से उनका फोन नहीं मिल रहा था.