धर्म परिवर्तन कराने में तीन ईसाई गिरफ्तार
बरेली। हिंदू से ईसाई में धर्म परिवर्तन के मामले में आज बरेली में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और तीन ईसाइयों को हिरासत में लिया गया है। बरेली के नवाबगंज से सटे ग्रेम गांव में हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे तीन ईसाई समुदाय के लोगों को पुलिस ने पकड़ा। विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इन लोगों ने हंगामा किया। धर्म परिवर्तन का मामला ग्रेम गांव के गंगवार के घर हो रहा था। वहां पर पुलिस के आने की सूचना पर गंगवार घर से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हर रविवार को इस गांव में सत्संग होता है। सत्संग के नाम पर आज धर्म परिवर्तन की तैयारी थी। इस धर्म परिवर्तन के मामले में विश्व हिन्दू परिषद में भारी गुस्सा है।