धोनी ने किया युवराज का का विरोध
वह युवराज जो पिछले विश्व कप के हीरो थे. बल्कि हीरो ही नहीं भारट को विश्व विजई बनाने मे सबसे बड़े खिलाडी थे . वर्तमान समय मे इस हीरो को धोनी के विरोध का सामना करना पडा. युवराज उन ख़िलाडियो मे से एक है जो मैच का रुख अपनी तरफ करने का मद्दा रखते है .फरवरी मे होने वाले विश्व कप के चयन मे जडेजा के स्थान पर युवराज का चयन होना लगभग तय था चयनकर्ता भी इसमे पूरा सहयोग कर रहे थे पर धोनी ने किसी की न चलने दिया .