नई ‘कुतुब मीनार’ कचरे से हुई तैयार, जानिए खबर
एक और कुतुब मीनार का करे दीदार जी हां दिल्ली के महिपालपुर में गाड़ियों के मेटल स्क्रैप से 35 फूट ऊंची एक मीनार तैयार की गई जिसे कुतुब मीनार की तर्ज पर बनाया गया है. सैर-सपाटे पर निकले लोगों ने कई साल पुरानी महरौली की क़ुतुब मीनार जाने की बजाय इस पार्क में बनी मीनार जाना पसंद कर रहें है. हर कोई इस क़ुतुब मीनार को देखना चाहता है. फ़िलहाल ये पार्क एक पर्यटन स्थल की तरह बन गया है.इस क़ुतुब मीनार में पूरी दिल्ली की ख़ास इमारतों की झलक भी देखने को मिलती है. लोटस टेंपल और लाल क़िले की झलक भी इसी मीनार पर देखी जा सकती है. वहीं इस पार्क को बनाने में भी दक्षिणी एमसीडी ने 2 करोड़ रूपए का बजट पारित किया है. महिपालपुर के लोग इस पार्क को एमसीडी की सौग़ात के रूप में ले रहे हैं. यहां तक कि लोगों के लिए महिपालपुर में बनी क़ुतुब मीनार असली क़ुतुब मीनार से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गई है.