नगर विकास मंत्री ने लिया मेला व्यवस्थाओं का जायजा
देहरादून। मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के अवसर पर शुक्रवार को भी लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। शुक्रवार को नगर विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने मेला नियंत्रण भवन में मेला आईजी एवं मेलाधिकारी के साथ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेला नियंत्रण भवन में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की तथा ड्रोन कैमरा फेस डिटक्शन सुविधा, सी.सी.टी.वी., सर्विलांस जैसी प्रयोग में लाई जा रही अत्याधुनिक निगरानी तंत्र की व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सचिव गृह एवं महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा भी मौजूद थे। इसके पश्चात नगर विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का भी भ्रमण किया। उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की सुविधा के लिए मेला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा का पूरा ध्यान रखने को कहा। इस अवसर पर मेलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, मेला आई.जी. जी.एस.मार्तोलिया, विशेष कार्याधिकारी मेला पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।