नया प्रयोग : फिल्म में चांद की रोशनी को लाल दिखाया गया…
मुम्बई (मनोरंजन कोना)| फिल्मों को खूबसूरत बनाने के लिए फिल्मकार लाइट्स, सेट या साउंड के साथ कई प्रयोग करते हैं । कुछ ऐसा ही नया प्रयोग बुधवार को रिलीज हुई हॉरर वेब फिल्म’बुलबुल’में दिखा। इस फिल्म में चांद की रोशनी को लाल दिखाया गया है।चांद को लाल दिखाने पर बुलबुल की निर्देशक अन्विता दत्त का कहना है कि इस तरह की काल्पनिक कहानियों में सेटकी खूबसूरती और रचनात्मकता दिखाया जाना बहुत जरुरी होता है।लेकिन रचनात्मकता को कहानी के मुताबिक प्रासंगिक होना जरूरी होता है, अन्यथा वह फिल्म से अलग दिखाई देगी।बुलबुल में दिखाई गई खून जैसी लाल चांदनी शर्म और दर्द का प्रतीक है। यह फिल्म की कहानी का हिस्सा है |