नहीं हटाया जाएंगे ‘हाउसफुल 4’ से नाना पाटेकर के सीन्स !
नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से खुद को अलग कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हाउसफुल 4’ के लिए नाना पाटेकर ने पिछले दिनों राजस्थान में जिन सीन्स को शूट किया है वह फिल्म की कहानी के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में अगर उनको हटा दिया जाए तो कहानी गड़बड़ा जाएगी। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए जिन सीन्स की शूटिंग कर ली है उन्हें काटा नहीं जाएगा। हालांकि नाना की जगह दूसरे ऐक्टर के साथ इन सभी सीन्स को दोबारा शूट करना भी मुश्किल होगा। ऐसे में फिल्म की टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि इन सीन्स को पूरी तरह से एडिट कर नहीं हटाया जाएगा। नाना पाटेकर के फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से बाहर होने के बाद उन्हें रिप्लेस करने के लिए ऐक्टर्स की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए अनिल कपूर और संजय दत्त के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, अभी न तो इन ऐक्टर्स और न ही फिल्म की टीम की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी किया गया है। फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को डायरेक्ट कर रहे साजिद खान पर भी यौन शोषण के एक के बाद एक कई आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया। अब उनकी जगह इस मूवी को फरहाद समजी डायरेक्ट कर रहे हैं। उनके निर्देशन में फिल्म की शूटिंग भी फिर से शुरू की जा चुकी है।