नागेंद्र , सौरभ और विकास ने बढाया मान जानिए खबर
देहरादून | नागेंद्र सिंह भंडारी लेंगे 200 मीटर और 400 मीटर भाग ये उत्तराखंड के लिए खेलेंगे , विकास शर्मा जो हिमाचल प्रदेश से 200 मीटर और 400 मीटर से भाग लेंगे सौरभ शर्मा जो हिमाचल प्रदेश से 800 मीटर और 1500 मीटर खेलेंगे , सौरभ और विकास दोनों भाई हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैं, तीनों धावक राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय के छात्र हैं कोविड के बाद यह पहली चैंपियनशिप है और तीनों से ही काफी उम्मीदें हैं तीनों ही काफी उत्साहित भी हैं इस टूर्नामेंट के लिए , राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण के तीन अल्पदृष्टि दिव्यांगजन धावक चैंपियनशिप में भाग लेने बंगलूरू पहुँचे है दोनों शर्मा भाई अपने राज्य के लिए पहली बार खेल रहे हैं तो उनको काफी खुशी है इस बात की कि अपने प्रदेश की किट में पहली बार दौड़ने को मिलेगा। दोनों का ही चयन राज्य की टीम में ट्रायल के बाद हुआ है |