नेक कार्य : निर्धन कन्या का विवाह करवाया
देहरादून । टपकेश्वर महादेव सेवादल द्वारा सोमवार को श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महंत किशन गिरी तथा दिगंबर भरत गिरी के सानिध्य में एक निर्धन कन्या का विवाह करवाया गया। इस अवसर पर सेवादल की ओर से देहरादून निवासी कन्या नीतू को विवाह के लिए जरूरी सामग्री भेंट की गई। श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल के महासचिव महेश खंडेलवाल ने बताया कि नीतू के माता-पिता निर्धन है। परिजन विवाह करने में असमर्थ थे, जिसकी सूचना सेवादल तक पहुंची तो सेवादल के सदस्यों ने कन्या के परिजनों की मदद के लिए विवाह का जरूरी सामान भेट किया गया जिसमें अलमारी, सूट, साड़ी, टी0 वी0, कम्बल व अन्य सामान दिया गया। विधि विधान के साथ मंदिर में ही फेरे हुए। सेवादल की और से भोजन की व्यवस्था की गई। महेश खण्डेलवाल ने बताया कि सेवादल का उद्देश्य गरीब व निर्धन लोगों की मदद कर समाज सेवा का काम करना है। हर वर्ष सेवादल द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह करवाया जाता है। इस अवसर पर सेवा दल के संरक्षक लाल चंद शर्मा, अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, उमेश रावत, योगेश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अनुज गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित वर एवं वधु पक्ष के परिजन मौजूद रहे।