नेक कार्य : निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देगा “मां क्लीनिक”
विकासनगर । निर्धन और जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए जीवनगढ़ गांव में मां क्लीनिक की शुरूआत की गई है। समाज सेवी सुहैल पाशा ने अपनी मां की स्मृति में यह क्लीनिक खोला है। यहां प्रत्येक बुधवार निर्धन ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। बुधवार सुबह समाज सेवी सुहैल पाशा के निवास स्थान जीवनगढ़ में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुलदीप कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर कादिर हुसैन ने क्लीनिक का उद्दघाटन किया। उन्होंने समाज सेवी पाशा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों से क्लीनिक का लाभ उठाने की बात कही। सुहैल पाशा ने कहा कि वो लंबे समय से ग्रामीणों के लिए कुछ ऐसा करना चाह रहे थे। प्रथम चरण में प्रत्येक सप्ताह बुधवार को दोपहर दो से पांच बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर क्लीनिक में ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। रोगियों को निशुल्क दवा मिलेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सारा सुहैल, महमूद खान, शमशुद्दीन, सरवर हसन, आसिफ अली, शुभम गर्ग, हैप्पी, अनूप ठाकुर, सोनू पठान, अमित, कय्यूम, कुंवर सिंह नेगी, रमेश ठाकुर, लवेश, अनिल, इमरान, हसीन आदि मौजूद रहे।