नोएडाः पार्किंग में महिला इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट में एक २५ वर्षीय युवती की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवती एक निजी मोबाइल कम्पनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और मूल रूप से यमुना नगर हरियाणा की रहने वाली थी. फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटा रही है। नोएडा के प श इलाके में स्थित रेल विहार सोसाइटी में बेखौफ बदमाशों ने 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. सोसाइटी के गेट पर गार्ड तैनात होने के बावजूद हमलावर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद तो हुई, लेकिन सीसीटीवी की गुणवत्ता बेहतर ना होने की वजह से हमलावर की पहचान नहीं हो पा रही है. मृतक युवती इस सोसाइटी में बने एक पीजी में अन्य 6 लड़कियों के साथ रहा करती थी और उसकी लाश सोसाइटी की कार पार्किंग इलाके में मिली. युवती के सिर में गोली लगी हुई थी.