नो कार डे: कलक्ट्रेट पैदल पहुंचे डीएम
देहरादून। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और प्रदूषण कम करने को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर सभी जिला स्तरीय विभागों द्वारा नो कार डे का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी सरकारी वाहनों को परेड ग्राउण्ड में सुबह पार्किगं करके सभी अपने-अपने कार्यालय सार्वजनिक परिवहन से पहुचें। नो कार डे के अवसर पर स्वंय जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने भी अपने सरकारी वाहन को परेड ग्राउंड में पार्किगं करके कलक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल ही गये। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशसान प्रताप शाह, सिटी मजिस्ट्रेट ललित नारायण मिश्रा तथा उप जिलाधिकारी मूसरी एन.एस. डांगी ने भी अपने-अपने वाहन परेड ग्राउण्ड में पार्किगं करके पैदल ही अपने कार्यालय पहुंचें। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने नो कार डे को सफल बनाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक जन- जागरूकता की आवश्यकता है जिससे परिवहन व्यवस्था में भी सुधार आयेगा तथा प्रदूषण भी न्यूनतम रहेगा।