नौकरी छोड़ कपड़े प्रेस का किया काम , आज है करोड़ो की मलिका, जानिए खबर
नई दिल्ली |आजकल लोगों को ब्यूटीपार्लर से लेकर खाने तक हर सर्विस घर पर बैठे बैठे मिले इसकी आदत हो चुकी है | ऐसे ही इसी आदत को अपना आर्थिक कैरियर बनाने वाले इस्तरी पेटी जैसे स्टार्टअप की मालकिन संध्या नांबियार | संध्या नांबियार को भी आधुनिक दौर में आलस ने घेर लिया था लेकिन, उनके इस आलस ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी |
एक न्यूज चैनल के बात चीत में संध्या ने बताया कि किस तरह एक दिन जब उन्हें चेन्नई में घर बैठे लांड्री की सर्विस नहीं मिली तो उन्होंने इसी फील्ड में करियर बनाने की ठान ली | एक बड़ी मल्टीनेशनल में एचआर की नौकरी छोड़कर कपड़े प्रेस करने का काम शुरू किया , जो औरो के लिए आदर्श है | मूल रूप से केरल की रहने वाली संध्या नांबियार की पढ़ाई-लिखाई मदुरै और कोयंबटूर से की अपनी नौकरी छोड़ इन्होंने यह काम शुरू किया जो कामयाब रहा |