पर्ल चैरिटैबल सोसाइटी का अनोखा आयोजन दिल को छुआ
क्रिसमस के शुभ अवसर पर पर्ल चैरिटैबल सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय महादेवी कन्या पाठशाला के मैदान में देहरादून के अनाथ, गरीब एंव बहुरंगी प्रतिमाओं के बच्चों के लिये समारोह का आयोजन किया गया। इन बच्चों के लिये काम कर रही संस्थाओं के सहयोग से इन बच्चों के साथ खुशियों को साझा करने के खेलों जैसे मिकी माउस, म्यूजिकल वेयर्स, शूटिंग, बास्केटबाल, झूले और अन्य विविधतापूर्ण मनोरंजक गतिविधियों के साथ देहरादून शहर के नौजवान स्वयंसेवकों एंव मेजबान परिवारों ने बच्चों के चेहरों की दमक उनकी खुशी को बयान कर रही थी। मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी सबने आनंद लिया।आयोजक सुमित गर्ग ने बताया की संस्था आगे भी अन्य त्यौहार होली, ईद, दीपावली पर भी बेसहारा ,अनाथ गरीब बच्चो के लिए पर्ल संस्था ऐसे आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में आगरा ट्रस्ट, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिओम आश्रम, अपने सपने ,कन्या गुरूकुल, राफेल एंव अन्य संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया। पर्ल चैरिटेबल ट्रस्ट के सुमित गर्ग, शिवांगी त्यागी, स्वाति चैहान, सोनम, मनीषा ,शकील सिद्धार्थ, श्याम बाबू पाण्ड़ेय, सोमेश बुड़ाकोटी, मयंक नैथानी, विपिन राणा, मधुसूदन, पूजा भल्ला, उपमा अग्रवाल, उमा सिसौदिया, आरती, सृष्टि, श्रद्धा आदि लोग उपस्थित थे ।