पहचान : 52 वर्षीय क्रिकेटर एवं कोच गुरप्रीत सिंह हैरी खिलाड़ियों के लिए है प्रेरणास्रोत
नई दिल्ली | मंजिल और करीब आ जाती है जब अपने सपनों को साकार करने में सारी बाधाएं को दूर करने के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देते है। हौसले में उड़ान होनी जरूरी है इन हौसलों को ऊचाईयों तक पहुँचाया है एक ऐसा एक अदभुद कार्य हाल ही में करके दिखाने वाले गुरप्रीत सिंह हैरी ने, जो कि दिल्ली के एक मशहूर क्रिकेट कोच हैं और 52 वर्ष की अवस्था में आज भी नये उभरते क्रिकेट खिलाडियों को इस खेल का हुनर सिखाने के साथ-साथ स्वयं भी खेल रहे हैं। विदित हो कि गत दिनों जीएस हैरी ने दिल्ली पीतमपुरा स्थित परमार्थ क्रिकेट मैदान
पर वन-डे मैच खेलते हुए अंतिम खिलाड़ी के रूप में मैदान में उत्तरकर मात्र 74 गेंदों पर 19 छक्के और 21 चौके लगातार 210 रन (नॉटआउट) बनाकर अपना दोहरा शतक जमाते हुए यह कीर्तिमान बनाया। जीएस हैरी के इस हौसलों से जीवन के संघर्षों के लिए अन्य सभी को सीखना चाहिए |