पिता नही,भूखे रहकर पढ़ाई की,अब मप्र की दसवीं की टॉपर, जानिए खबर
पांच साल पहले एक सड़क हादसे में कार्णिक के पिता की हो गईं थी मौत
भोपाल। यदि संकट को चुनौती मानकर जीवन को आगे बढाने की ठान ले तो कोई भी कार्य पूर्ण ही होगा | पांच साल पहले पिता को खो दिया।अचानक आ पड़े आर्थिक संकट में कई बार भूखे रहकर पढ़ाई की। इन मुश्किलों के बावजूद भोपाल की कर्णिका ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करके दिखा दिया कि हौसलों, लगन और मेहनत के बूते कैसे भी हालात में सफलता हासिल की जा सकती है। कार्णिक ने 300 में से पूरे 300 यानी शत प्रतिशत नंबर पाए हैं। पांच साल पहले एक सड़क हादसे में कार्णिक के पिता की मौत हो गई थी।ऐसे में मां ने ही नौकरी करके उसे पाला।