पीएम नरेंद्र मोदी को हरिद्वार माँ गंगा आरती में सम्मलित होने का दिया निमंत्रण
हरिद्वार । केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के आशीर्वाद से पुनः कायम होने पर उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष व् भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में माँ गंगा के समीप केंद्र की मोदी सरकार स्थापित होने पर माँ गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार माँ गंगा की आरती में सम्मलित होने का निमंत्रण दिया। उत्साही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अलकनंदा घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल की सरकार की उपलब्धियों का बखान कर नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। वही माँ गंगा से 30 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार की सर्व कुशलता की कामना की। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष व् भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड रेल लाइन ऑल वेदर रोड माँ गंगा के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि क्षेत्रों में गंभीरता के साथ विकास के कार्य किए हैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी, विश्वनाथ, बनारस की भूमि पर बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड के सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार के लिए आमंत्रित करते हैं हरिद्वार में गंगा आरती में सम्मलित होकर माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर नमामि गंगे, स्पर्श गंगा जैसे महा अभियान का लक्ष्य निर्धारित करें द्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ के उपरांत हरिद्वार आके माँ गंगा की आरती में सम्मिलित होते हैं तो कुंभ मेला 2021 जैसी महायोजना का भी शुभारंभ हो जाएगा। आगामी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की कामना के साथ माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना करते चंद्र प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, बालकिशन कश्यप, खुशीराम, राजेश खुराना, विवेक गुप्ता, ओम प्रकाश भाटिया, मानसिंह, गौरव चैहान, देवेश, हरीश रतूड़ी, हरिकिशन, राजेश अरोड़ा, राजकुमार, विनोद कुमार, रविंद्र पंडित सुभाष अग्रवाल, अशोक कुमार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।