पुलिस वाले ने 6 जिन्दगिया बचा उनके इलाज में भी की मदद , जानिए खबर
गाजियाबाद | समाज पुलिस को हमेशा अच्छे समाजिक कार्य के रूप में नहीं जान पाती जिससे उनकी महानता और बहादुरी से अनिभिज्ञ रह जाते है | इन्ही कड़ी में एक जेल चौकी प्रभारी ने एक नई मिसाल कायम की है। जानकारी हो की उन्होंने अपनी जान पर खेलकर एक परिवार को आग से बचाया। उनकी हिम्मत का नतीजा है कि चार बच्चों समेत छह लोगों का यह परिवार सही सलामत है। यही नहीं परिवार के इलाज में भी दरोगा ने मदद की है। इस अच्छे कार्य पर जांबाज पुलिसकर्मी की एसएसपी एच.एन. सिंह ने तारीफ़ करते हुए सम्मानित करने की घोषणा की है। मामला मसूरी (गाजियाबाद) थाना क्षेत्र के रसूलपुर सिकरोड़ा गांव के झुलपुरा का है। यहां साबिर अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। घर में मोमबत्ती से आग लग गई। पड़ोसियों से सूचना पाकर जेल चौकी प्रभारी सूरज पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई। इस बीच लपटें भयानक होती गईं।
जब आग ने परिवार को झुलसाना शुरू कर दिया और चीखें बाहर तक सुनाई पड़ने लगीं तो सूरज खुद को रोक नहीं पाए। वह दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हो गए। उन्होंने साबिर, उसकी पत्नी गुलशन, बेटियों गुलिस्ता, समा और दोनों बेटों को बाहर निकाला। और उन्होंने पुरे परिवार की जान बचाई | पहचान एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल जांबाज पुलिसकर्मी सूरज आभार और अभिन्दन प्रकट करता है |