पुल के निर्माण में तेजी नही, छात्रों की बढ़ती दिक्कतें
रुद्रप्रयाग। आपदा के तीन वर्ष बाद भी विजयनगर में झूलापुल न बनने पर स्थानीय जनता एवं व्यापारियों ने दोबारा आंदोलन करने का मन बना लिया है। आपदा पीड़ित जनता ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि पुल का निर्माण कार्य तेज गति से नहीं किया जाता है तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण आपदा पीड़ित जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं। भारी बरसात में ट्राली से सफर करना मुष्किल हो रहा है। खासकर स्कूली नौनिहालों को ट्राली से आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही हैं। विजयनगर ट्राली से लगभग साठ से अधिक गांवों के स्कूली नौनिहाल और ग्रामीण जुड़े हुये हैं। ऐसे में छात्रों एवं जनता को ट्राली में बैठने के लिये घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। पूर्व में भी कई बार विजयनगर में ट्राली से आवाजाही करते समय कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। मात्र अभी तक पुल निर्माण की दिषा में पिल्लर ही खड़े हो पाये हैं। व्यापार संघ अगस्त्यमुनि के उपाध्यक्ष सावन नेगी ने कहा कि विजयनगर मंे आपदा के बाद से लगी ट्राली में बरसात के दौरान आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही हैं। बारिष में जहां मंदाकिनी नदी उफान पर आ रही है, वहीं ट्राली की रस्सी खिंचने में परेषानियां बढ़ रही हैं। खासकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे नौनिहाल ट्राली की रस्सी नहीं खींच पा रहे हैं। जबकि नौनिहालों को ट्राली में बैठने के लिये भी घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्राली की तार एवं रस्सी भी ढीली हो चुकी है, जिसकी सूचना विभाग को भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही वियजनगर में झूलापुल का निर्माण नहीं हुआ तो जनता एवं छात्रों को लेकर दोबारा से आंदोलन षुरू किया जायेगा