पूर्वांचल के 19 जिलों के CMO के बैंक खाते सीज
पूर्वांचल के 19 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) के बैंक खातों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हित को अनदेखी के मामले में सीज कर लिया है. EPFO के मुताबिक इन 19 जिलों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 32477 कर्मचारियों के भविष्य निधि अंशदान (PF राशि) जमा न कराने की वजह से ये कार्रवाई की गई है. संगठन ने 19 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के बैंक खाते को सीज कर उसमें जमा 39,30,92,543 रुपये की राशि को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने का फैसला लिया है. भविष्य निधि संगठन ने पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर के सीएमओ के बैंक खातों को सीज किया है.