पेंशन के लिए कड़ी धूप में ठेले पर लाश की तरह पहुंची 95 साल की बुजुर्ग
रायपुर। तपती धूप में रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सिर्फ 1050 रुपये की पेंशन की रकम के लिए 95 वर्षीय महिला को ठेलागाड़ी पर रेवेन्यू दफ्तर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 48 किलोमीटर का रेवेन्यू दफ्तर तक का सफर महिला ने ठेले पर तय किया। पिछले तीन महीनों से उन्हें पेंशन नहीं मिली। रेवेन्यू दफ्तर के अधिकारियों ने महिला को पेंशन पाने के लिए उन्हें व्य७िगत तौर पर वहां मौजूद होने के लिए कहा था। मजबूर रिश्तेदारों को ठेलागाड़ी पर बैठाकर वृद्धा को रेवेन्यू दफ्तर पहुंचना पड़ा, ताकि उन्हें पेंशन मिल सके। महिला के रिश्तेदार 48 किलोमीटर तक ठेले पर उन्हें रेवेन्यू दफ्तर तक ले गए, वह भी सिर्फ 3 महीने की पेंशन के लिए। तीन महीनों की पेंशन महज 1050 रुपये थी।