पैरालंपिक : अवनि लेखरा ने भारत को दिलाया गोल्ड, वहीं भाविना और निषाद ने दिलाया सिल्वर पदक
खेल कोना | भारत की अवनि लेखरा ने आज पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल एसएच1 स्पर्धा में भाग लेते हुए, 249.6 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड और पैरालंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। दूसरे स्थान पर चीन की झांग सी, जबकि तीसरा स्थान यूक्रेन की इरिना शचेतनिक को मिला। जानकारी हो कि टोक्यो पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अब तक का चौथा मेडल है। इरीना शचेतनिक के नाम 249.6 अंक का विश्व रिकॉर्ड है। अवनी के पैरालंपिक रिकॉर्ड ने स्लोवाकिया के वेरोनिका वडोविस्कोवा के 207.8 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया जो रियो ओलंपिक 2016 के दौरान बना था। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल जीता। वह पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली अब तक की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उनके बाद, निषाद कुमार ने रविवार को हाई जंप टी-47 वर्ग के फाइनल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। निषाद ने 2.09 मीटर की ऊंची कूद और 2021 में उनके द्वारा बनाए गए एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर जीता।