पैरालंपिक : भाविना पटेल गोल्ड से एक कदम दूर
खेल कोना | पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं भाविना पटेल
| उन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से मात दी. अब वह गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं | इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध भारतीय दल के लिए अच्छी शुरुआत हुई है | जीत के बाद 34 साल की भाविना ने कहा, ‘मैंने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया है | अगर आप चाह लें तो कुछ भी असंभव नहीं होता.’