प्रकृति से जुड़ाव का लें अहसास, जानिए खबर
लखनऊ। ओक्स रेजिडेंसी द्वारा प्रकृति आधारित थीम होम्स का लखनऊ में पदार्पण किया गया है। यह जानकारी डीएमआई समूह से पुनीत कक्कड़ ने दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो बेहतर और स्वच्छ जीवनशैली जीना चाहते है। परियोजना में नेचर बेस्ड कमरे और बेडरूम, फीडर के साथ बालकनी, बर्ड हाउस गार्डन, हाफ बास्केटबॉल कोर्ट, किड्स प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रेक आदि सुविधाएं होंगी। यहा रहने वाले युवा या वृद्ध खुद को प्रकृति के करीब महसूस करेंगे। यह पाियोजना सुल्तानपुर राजमार्ग के पास सुशांत गोल्फ सिटी में है और दिसंबर 2023 की रेरा की समय सीमा से पहले इसे पूरा किया जाएगा। लीडिंग रियल एस्टेट प्रॉपर्टी कंसल्टेंट आईपीस एनारॉक इस प्रोजेक्ट के पार्टनर हैं, यह जानकारी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर्स ने दी।