प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नही: रावत
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार राज्य की प्रतिभाओं का सम्मान करते है, प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नही हुआ करती। न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखंड स्वरोत्सव-2016 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोक कलाकार जीत सिंह नेगी के हाथों दीप प्रज्जवलित कर करवाया। इस मौके पर रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं ने भी देश व दुनियां में राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ कलाकार ऐसे होते है, जिनकी रचनाएं ऐसी होती है, जो कुछ भी रचनाएं करते है तो वे दिल को मोह लेती है। उनकी रचनाएं लोगों के दिलों की भाषा होती है। उसी परम्परा के कलाकारों के श्रेणी में जीत सिंह नेगी जी का नाम सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि इसी परम्परा को नरेन्द्र सिंह नेगी, हीरा सिंह राणा सहित कई अन्य कलाकार आगे उचाई की ओर लेकर चल रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति आदमी के मन व आत्मा की खुशबू होती है। कलाकार उस खुशबू को फैलाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि हमारे लिये अच्छी बात यह है कि आने वाले पीढी में ऐसे लोग है जो राज्य की संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही इसको फैलाने का कार्य कर रहे है। हमें ऐसे कलाकारों पर गर्व है। उत्तराखण्ड के लोग काफी कला प्रेमी है। वह अपनी प्रतिभाओं का सम्मान करना जानते है, जो लोग अपनी प्रतिभाओं का सम्मान करते है वही लोग आगे बढते है। उन्होने इस स्वरोत्सव कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया। इस मौके पर जीत सिंह नेगी, चन्द्र सिंह राही व सुन्दर लाल बहुगुणा को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर संगीता ढोडियाल, रेश्मा शाह सहित कई कलाकार उपस्थित थे।