प्रतिभागियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा, जानिए खबर
देहरादून। स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट के लिए स्काई हब में आॅडिशन का आयोजन किया गया। आॅडिशन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। निर्णायक मंडल में माॅडल स्वाति, स्थनीय कलाकार नीलम, माॅडलिंग ट्रेनर विवेक सजवाण, व ग्रुमर सुमित बरसवाल बतौर जज उपस्थित रहे। आॅडिशन में देहरादून सहित ऋषिकेश, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली आदि जिलों के 60 से अधिक प्रतिभागियों ने रैंप वाॅक किया व सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, व अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखायी। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन दिया। सभी जजों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की व उन्हें प्रोत्साहित किया। आयोजक व स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मई में मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट 2018 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि, कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी व गढ़वाल के क्षेत्रों के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच व सुअवसर प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। शो के दूसरे आयोजक व स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शुभम वर्मा ने बताया कि, कानपुर, रूड़की, हरिद्वार, हलद्वानी, कोटद्वार, दिल्ली, पानीपत व नाॅर्थ इंडिया के अन्य स्थानों पर आॅडिशन आयोजित किये जाएंगे। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शो का मुख्य उद्देश्य नाॅर्थ इंडिया के युवाओं को राज्यस्तर पर एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। शुभम ने यह भी कहा कि, इस प्रकार के शो युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर एजे फोटोग्राफी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा व जीतू सकलानी भी उपस्थित रहे।