फर्जी IAS मामलाः राष्ट्रपति संग ग्रुप फोटो पर रूबी का खुलासा
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में फर्जी आईएएस के रूप में रहने के आरोप से घिरी रूबी चौधरी के 164 के तहत दर्ज कराये बयान में कई नए खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को हुए बयानों में रूबी ने राष्ट्रपति के साथ प्रशिक्षु आईएएस के उस ग्रुप फोटो को जाली बताया है, जिसमें रूबी को दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि रूबी ने आईएएस अकादमी के अधिकारी पर पहले लगाए गए आरोपों की भी पुष्टि की है। अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद रूबी चौधरी ने सुद्दोवाला जेल में बुधवार शाम अपने अधिवक्ता राजीव रतूड़ी के साथ मंत्रणा की। रतूड़ी का कहना है कि रूबी पहले दिन से ही 20 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ प्रशिक्षु आईएएस के ग्रुप में अपने फोटोग्राफ को जाली बता रही है।