फाइनल लिस्ट से पहले अखिलेश यादव लेंगे मुलायम सिंह यादव की अनुमति
अखिलेश के करीबी उदयवीर सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की अनुमति लेंगे. वही सूत्रों द्वारा मुलायम ने मुलाकात के दौरान बेटे अखिलेश को 38 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सौंपी है जिसमें शिवपाल यादव के बेटे आदित्य का नाम भी बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश इनमें से 25 पर राजी हैं जबकि 13 के बारे में वे फैसला लेने में वक्त ले सकते हैं. इस बीच, अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली नहीं आ रहे हैं और जल्द ही लखनऊ में गठबंधन का ऐलान हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि गठबंधन का ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा. गौरतलब है कि अखिलेश की अगुवाई में बीजेपी के खिलाफ कई दल एक साथ आ सकते हैं. इसमें सपा, कांग्रेस, आरएलडी शामिल हो सकते हैं.





















