फिल्म ‘मिशन मंगल’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएगी तीन हीरोइन
जल्द ही अक्षय फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में ही शुरू हो सकती है। हाल ही में अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘Robot 2.0’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके अलावा अक्षय अपनी अगली फिल्म मिशन मंगल की भी तैयारी कर रहे हैं। जानकारी हो कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ हो गया है कि फिल्म में अक्षय के साथ कौन-कौन नजर आने वाला है। अक्षय की इस तस्वीर में ऐक्ट्रेस विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, ‘भारत के मंगल मिशन की कहानी को आप तक लाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इत्तेफाक से यह मिशन इसी तारीख यानी कि 5 नवंबर, 2013 को लॉन्च हुआ था। मिलिए हमारी टीम से।’ इस फिल्म को ‘पैडमैन’ के डायरेक्टर आर.बाल्कि के सहयोग से फॉक्स स्टूडियोज प्रड्यूस करेगा। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति करेंगे। इस तस्वीर के साथ ही फैन्स इस स्टारकास्ट और अक्षय कुमार को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।जानकारी हो कि ‘मिशन मंगल’ के अलावा अक्षय फिल्म ‘केसरी’ में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज होगी।