फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत हुए सम्मानित, जानिए खबर
देहरादून | आज दिनांक 5 अगस्त को भारत सरकार की एसोसिएशन युवा खेलकूद महासंघ, एमएसएमई भारत सरकार के द्वारा उत्तराखंड राज्य और भारत वर्ष मे प्रसिद्ध खिलाडी, नेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत को अवॉर्ड से सम्मानित | यह पुरस्कार डाक द्वारा भेजा गया था जो उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड क्रांति दल के नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और जे पी जुयाल, सुरेन्द्र कुकरेती, समीर मुंडेपी, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, सुनील ध्यानी, सोमेश बुढ़ाकोटी, लताफत हुसैन, किरन रावत, नरेश बोठियाल, कमल कांत, बी डी रतूड़ी, बिजय बोड़ाई, दीपक रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, संजय बहुगुणा, मीनाक्षी, रेखा, राजरश्वरी समस्त पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओ की उपस्थित मे नेशनल द धुर्व रत्न अवार्ड 2021 से सम्मानित किया |