फोन को वाई-फाई से जोड़कर मेट्रो स्टेशन पर चलाई थी पोर्न क्लिप
नई दिल्ली। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगी एलईडी पर 9 अप्रैल को चली पोर्न क्लिप को वहां मौजूद 3 लोगों ने चलाया था। इन लोगों ने मोबाइल को स्टेशन के एलईडी से कनेक्ट किया था। फिलहाल आरोपियों तलाश की जा रही है। स्क्रीन पर पोर्न क्लिप चलने से यहां मौजूद पैसेंजर्स हैरान हो गए, कई लोगों ने इसका वीडियो रिकर्डिं कर लिया था। दिल्ली मेट्रो के स्पोक्सपर्सन अनुज दयाल का कहना है कि 3 लोगों ने अपने मोबाइल फोन को मेट्रो के वाई-फाई से जोड़कर पोर्न फिल्म चलाई। अब सॉफ्टवेयर को सेंट्रली कनेक्ट किया जाएगा ताकि कोई उसमें किसी तरह की छेड़-छाड़ ना कर पाए। मामले के आरोपियों की खोज की जा रही है। दयाल के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान की गयी है। ऐसा शक है कि इन्हीं तीनों ने मोबाइल के जरिए मेट्रो स्टेक्शन पर पोर्न वीडियो चलाया था। स्टेशन पर एलईडी टीवी सिस्टम लगाया जा रहा था इसलिए उस वहा स्टेशन का वाई-फाई खुला हुआ था।