फ्रैंचाइज़ी इंडिया द्वारा निवेशकों और फ्रैंचाइज़ी मालिको के बीच बैठक का आयोजन
लगभग १०.५ एकड़ में फैले अंतर्याजीय बस अड्डा और सिटी जंक्शन मॉल को एमडीडीऐ देहरादून द्वारा अनुबंधित कंपनी रैम्की इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से निर्मित जो हरिद्वार , दिल्ली और सहारनपुर रोड को जोड़ने वाले मोड़ पर स्थित है . सिटी जंक्शन मॉल देहरादून सिटी का पहला ऐसा मॉल है जो अदभुद जगह पर स्थित है जो उसके खूबसूरती को बढ़ाता है साथ ही साथ मॉल के बिल्कुल समिप स्थित महाराणा प्रताप अंतर्याजीय बस अड्डा आम लोगो की सुख सुविधाओ को और बड़ा देता है . इस मॉल की विशेषता ये है की ये ११०००० sqr फिट में बना है जिसमे बिग बाज़ार, फ़ूड कोर के साथ अधिकाअधिक पार्किंग और सिक्योरिटी की सुविधा है . लाभ के अनुसार यह मॉल माज़रा , क्लेमनटोन, और कारगी के समिप स्थित है. इस समारोह के आयोजनकर्ता फ्रैंचाइज़ी इंडिया का मुख्या उदेश्य नए फ्रैंचाइज़ी के प्रति था जो सिटी जंक्शन मॉल से अपने व्यपार को अधिका अधिक पब्लिक के द्वारा बढ़ा सके . एमडीडीऐ रैम्की आईएसबीटी लिमिटेड जहां मॉल की देखरेख अच्छी सुविधावो द्वारा २४ घंटे विजली पानी और पूर्ण रूप से वतानकुलित तरीके से करता है साथ ही साथ मॉल में एमडीडीऐ रैम्की आईएसबीटी लिमिटेड द्वारा कई मनोरंजन युक्त कार्यकर्म करती है . आयोजन में मेजर बी यस नेगी प्रोजेक्ट मैनेजर एमडीडीऐ रैम्की आईएसबीटी लिमिटेड देहरादून ,मिस्टर संदीप बर्त्वाल मैनेजर सिटी जंक्शन मॉल और मिस्टर वरुण मैनेजर फ्रैंचाइज़ी इंडिया लिमिटेड, निवेशक आदि लोग उपस्थित थे