बगैर मान्यता के चल रहा स्कूल बंद करने के आदेश
रुद्रपुर। ओमैक्स स्थित शेमराॅक एस्टर्स स्कूल में फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी का घेराव किया। जिस पर मुख्य शिक्षाधिकारी नीता तिवारी ने स्कूल की मान्यता न होने पर उपशिक्षाधिकारी को स्कूल बंद कराने की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिये। युवा भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा के नेतृत्व में अभिभावक मुख्य शिक्षाध्किारी नीता तिवारी के पास पहुंचे। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंध्न द्वारा पिछले माह एकाएक 50-60 प्रतिशत पफीस बढ़ा दी गई है। जब इस सम्बन्ध् में स्कूल प्रबंध्न से बात की गई तो प्रबंध्न द्वारा पफीस कम करने के सम्बन्ध् में कोई आश्वासन नहीं दिया। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंध्न द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान अभिभावकों द्वारा स्कूल की मान्यता न होने की बात भी रखी गयी जिस पर मुख्य शिक्षाध्किारी द्वारा स्कूल से संबंधित फाइल निकलवाई तो उन्हें भी स्कूल की मान्यता संबंधी कोई पत्रावली नहीं मिली जिस पर उन्होंने तत्काल उपशिक्षाध्किारी को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये। मुख्य शिक्षाध्किारी का घेराव करने वालों में ज्योति शर्मा, अन्नू सिंह, सरिता सिंह, डाॅ. मीना अध्किारी, संदीप कौर, नीलेश पांडे, कविता गुम्बर, रणवीर चैध्री, प्रदीप साजवाण, कुलदीप, संजय राजपूत, संप्रीत बाठला, रोहित गुप्ता, राहुल मिश्रा, नेहा मिश्रा, विद्या, सरिता, शिखा, नीलम पांडे, शिवम अरोरा, सुरजीत, बबिता, डा. नीलम अध्किारी, अनीता जोशी,दीपिका, मनोरमा, प्रतिभा, मनीषा सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।