बाबा रे बाबा …..
पंजाब | बाबाओ के गंदे धंधे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है अभी हाल ही में दिल्ली के एक आश्रम से बाबा को गिरफ्तार किया गया था अब राम रहीम के बाद एक अवतार पंजाब में भी सामने आया है. इस बाबा का नाम है चरणजीत सिंह चड्डा, जो सिखों की 115 साल पुरानी धार्मिक संस्था ‘चीफ खालसा दीवान’ का मुखिया है. दो दिन पहले इस बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक स्कूल टीचर के साथ अश्लील हरकतें करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चरणजीत सिंह को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था और पैसा नहीं मिलने पर उसे वायरल कर दिया गया. आरोप है कि चीफ खालसा दीवान का मुखिया सरदार चरणजीत सिंह चड्ढा संस्था के स्कूलों की टीचर्स का प्रमोशन करने की एवज में उनका यौन शोषण करता था. 85 साल के इस जिस्मखोर की हकीकत से पर्दा तब उठा, जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. उस वीडियो में वह एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता दिख रहा है. वह महिला एक टीचर बताई जा रही है. जांच में पता चला है कि मनमर्जी के मुताबिक प्रमोशन हासिल करने के लिए अध्यापिकाओं को मजबूरी में उसके संग यह सब करना पड़ता था.





















