बिकिनी पहनकर के आओ फ्री में पेट्रोल पाओ, अजीबो गरीब स्कीम
दुनिया में अनेको अजब गजब ढंग से खबरे सुनने को मिलता है |ऐसे ही एक खबर आप को हैरान कर सकती है | दरअसल राजधानी कीव में एक पेट्रोल पंप ने प्रमोशनल स्कीम के लिए ऐलान किया गया कि जो ग्राहक बिकिनी पहन कर आएगा उसे मुफ्त ईंधन दिया जाएगा। जैसे की यह अनोखी स्कीम कीव लोगो को पता चला वैसे ही कीव के लोगों ने हाथों हाथ लिया और पेट्रोल पंप पर बीच रिसॉर्ट जैसा नजारा देखने को मिला।अब हर समय पेट्रोल स्टेशन पर बिकिनी में महिलाओ का तांता लगा रहता है | इस स्कीम को पाने के लिए बहुत सी महिलाये अपने प्रेमी और पतिओ को मनाया भी | और प्रमोशन में सबसे मज़ेदार पहलू ये रहा कि कुछ पुरुष ग्राहक भी महिलाओं से उधार लेकर पहने हुए बिकिनी टॉप में पेट्रोल स्टेशन पहुंच रहे है |