बिना परीक्षा दिए ही टॉप कर गया बिहार बोर्ड का टॉपर गणेश
बिहार बोर्ड की बीते साल की फर्जी टॉपर ‘प्रोडिकल गर्ल’ रूबी राय ने परीक्षा में फिल्मी गाने व ‘तुलसीदास परनाम’ लिखकर नंबर हासिल किए थे। इस साल गणेश कुमार भी कम नहीं हैं फर्जी आर्ट्स टॉपर रहे ‘म्यूजिक ब्वॉय’ परीक्षा ही नहीं दी और टॉप कर गए। यह बड़ा खुलासा खुद गणेश ने पुलिस पूछताछ में किया है। परीक्षा में बिहार बोर्ड के फर्जी इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसकी बातों पर यकीन करें तो बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस साल भी घोटाला हुआ है। वह भी बिना प्रैक्टिकल परीक्षा दिए ही पास कर आर्ट्स का टॉपर बन गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी टॉपर गणेश ने जिस आरएनएसजेएन विद्यालय (समस्तीपुर) से इंंटर आर्ट्स की परीक्षा दी थी, वहां उसका संगीत विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई ही नहीं थी। बिना परीक्षा दिए ही उसे नंबर दे दिए गए। ऐसा कई और छात्रों के साथ भी हुआ। गणेश ने पुलिस को बताया कि उसने दलाल संजय के साथ मिलकर न केवल उम्र का फर्जीवाड़ा किया, बल्कि वह बिहार बोर्ड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर शामिल होने वाले छात्रों का इलाल संजय के लिए इंतजाम भी करता था। उसने ऐसे तीन दर्जन छात्रों की जानकारी पुलिस को दी है।