बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकलने का कलयुगी बेटे ने दिया फरमान, सोशल मीडिया ने दिलाया न्याय
गाजियाबाद | जिसने उंगली पकड़ कर जिना सिखाया आज उसी उंगली को पकड़ कर साथ देना तो दूर पुरे शरीर को ही अपने से दूर कर रहे आज के कलयुगी बेटे | गाजियाबाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को उनके ही घर से निकलने को कह दिया और घर पर कब्जा जमा लिया। हालांकि, सोशल मीडिया की ताकत कहें कि अब इस बुजुर्ग को अपना घर वापस मिल रहा है। दरअसल, बुजुर्ग पति-पत्नी का रोता हुआ विडियो वायरल हुआ था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम व सीओ ने परिवार से मिलकर विवाद का निपटारा करवाया। घटना अंकुर विहार की जहां इंद्रजीत ग्रोवर (68) अपनी पत्नी (68) के साथ रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया। इस विडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि उनका अभिषेक ग्रोवर और बहू 10 दिन के भीतर उन्हें उनके ही घर से निकलने का अल्टीमेटम दे चुके हैं। विडियो में इंद्रजीत न्याय की अपील कर रहे हैं जबकि उनके साथ बैठी उनकी पत्नी रोती नजर आ रही हैं। इंद्रजीत ने कहा, ‘मैं अपने ही पैसे से खरीदे मकान में रहता हूं। मैं हार्ट पेशंट हूं जबकि पत्नी का नी-रिप्लेसमेंट हुआ है और वह अर्थराइटिस की मरीज है। मेरी एक बेटी है जो विवाहित है। मेरा एक ही बेटा है और वह व उसकी पत्नी हमें हमारे ही घर से निकाल रहे हैं और उनका कहना है कि हम जीएं या मरें उन्हें कोई लेना देना नहीं।’ उधर, एसडीएम और सीओ से मुलाकात के बाद बेटे ने लिखित समझौते में भरोसा दिया कि वह अपनी पिता की इच्छानुसार 10 दिन के भीतर अपने परिवार सहित किराए के मकान में रहने चला जाएगा। इस लिखित समझौते की कॉपी गाजियाबाद की डीएम ने ट्विटर पर शेयर की है।