बेटे ने घर से निकाला, बुजुर्ग दंपत्ति फुटपाथ पर बेचते है चाय, जानिए खबर
नई दिल्ली | बाबा का ढाबा के बुजुर्ग कांता प्रसाद एवं उनकी पत्नी के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगो को पता चला लोग उनके मदद को आगे आ गए उनकी खूब मदद किये | अब ऐसी ही एक कहानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के 70 साल के एक चाय बेचने वाले बाबा की आयी है। इस बाबा की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर विशाल फूडी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ये तस्वीर बाबा की ना केवल तंगहाली को दर्शा रही है बल्कि ये भी दिखा रही है कि कैसे इस बाबा को उन्हीं के ही बेटे ने यातनाओं में झोंक दिया। बाबा के साथ उनकी पत्नी भी हैं।बाबा की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने शेयर किया है। यहां तक कि कई सितारों ने भी लोगों से इस बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने की गुजारिश की। बाबा की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। कोरोना काल से पहले तो बाबा की कमाई कोर भी हो जाती थी लेकिन बीते एक महीने से गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। ये बुजुर्ग दंपत्ति द्वारका सेक्टर 13 के फेज वन और पॉकेट 1 में भी नजर आते हैं। ये तस्वीर इस वजह से चर्चा में हैं क्योंकि बाबा की इस हालत का जिम्मेदार खुद उनके बेटा है। पोस्ट के मुताबिक बाबा के हाथ को उनके बेटे ने ही तोड़ दिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। बाबा की बेटी ने अपने माता-पिता को जैसे तैसे करके चाय का काउंटर खुलवाया। जिससे दोनों जीवनयापन किसी तरह से कर रहे है |