बेज़ुबान जानवरों के लिए सहारा बनी शिल्पी सक्सेना , जानिए खबर
देहरादून। दून एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस कोरोना संकट में शहर भर में सड़क पर रहने वाले जानवरों का पेट भरने और उनका इलाज करने का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन की अध्यक्ष मिली कौर के साथ अब शिल्पी सक्सेना भी दिन रात जानवरों को भोजन करने में लगी है। शिल्पी इस दौरान अपने अनुभव शेयर करते हुए कहती है कि ऐसे टाइम पर जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे है तो यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि जानवरों का और ज़्यादा ध्यान रखें। इस कार्य मे उनके साथ पूरी टीम का भी सहयोग रहता है। बता दें कि दून एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन पिछले लंबे समय से बेज़ुबान जानवरों के लिए कार्य कर रही है। वहीं बेसहारा गायों के लिए एक गोशाला भी चला रही है।