बॉलिवुड में छाई अभिनंदन की वापसी की खबर से खुशी की लहर
पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय क्षेत्र में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जेट ने नाकाम कर दिया था। इस कार्रवाई में एक मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में ले लिया था। देश भर से उनको सुरक्षित वापस लाने की मांग उठ रही थी। जानकारी हो कि अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है। अभिनंदन शुक्रवार को भारत वापस आएंगे। यह खबर सुनते ही देश भर में सुकून की लहर दौड़ गई। हर कोई अभिनंदन के रिहा होने की खबर सुनते ही उत्साहित हो गया। बॉलिवुड ने भी विंग कमांडर की वापसी पर अपनी खुशी जताई है। हर कोई इस पर अपनी खुशी जता रहा है। विंग कमांडर की वापसी पर ट्वीट करते हुए ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा है कि इस बात से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। अब मुझे कल का इंतजार है। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी इसे अच्छी खबर बताया। विशाल ददलानी ने भी ट्विटर पर यह खबर शेयर करते हुए जंग न करने की अपील की। इनके अलावा भी कई बॉलिवुड सिलेब्स ने अभिनंदन की वापसी की खबर पर खुशी जताई।