ब्रेन सर्जरी के दौरान युवक बजा रहा था गिटार, जानिए ख़बर
हम और आप जब सर्जरी को लेकर बात करते है तो दिल में डर होने लगता है पर ऐसे मौहाल में एक अजीबो गरीब खबर है आ रही है | ब्रेन सर्जरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर के बाद यहां 32 साल के एक युवक का ऑपरेशन किया गया, जिस समय ऑपरेशन टेबल पर डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे, उस समय युवक साथ-साथ गिटार भी बजा रहा था। पिछले हफ्ते सिटी हॉस्पिटल में 7 घंटे की सर्जरी के बाद युवा संगीतकार को काफी राहत है। यह युवक एक इंजीनियर से संगीतकार बना है। गिटार बजाते समय उसकी उंगलियों में बेहद दर्द होता था। दिनेश (परिवर्तित नाम) को करीब डेढ़ साल पहले गिटार बजाते हुए पहली बार समस्या का पता चला। दिमाग की मासपेशियों में गड़बड़ी की वजह से युवक को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। डॉक्टर जिस समय उसके दिमाग की अतिरिक्त मासपेशियों को ‘जला’ रहे थे, जिससे तहत उसकी मासपेशियों को असामान्य झटके दिए जाने थे। उस समय तुषार लगातार गिटार बजा रहा था ताकि समस्या वाली जगह का जल्दी पता चल सके।