ब्वॉयफ्रेंड ने मना किया तो कुएं में मिली लाश..
धनबाद | ब्वॉयफ्रेंड द्वारा ठुकराए जाने से खफा कुमारधुबी में इंटर की एक छात्रा ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गाड़ीखाना निवासी वीरेंद्र साव की पुत्री 15 मार्च को सुरभि घर से निकली, पर वापस नहीं लौटी। जब ब्वॉयफ्रेंड राहुल से लड़की के परिजनों ने पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया पर लड़की के खोजबीन के दौरान पता चला कि वह राहुल के घर गई थी। राहुल पर दबाव बनाकर पूछने पर उसने बताया कि वह आई थी पर रुकी नहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एक कुए से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान सुरभि के रूप में की गई हालांकि परिजनों ने राहुल पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप भी लगाया।