बढ़ती महंगाई के खिलाफ “आप” का प्रदर्शन कार्यकर्ता
देहरादून | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने की मांग की। पार्टी के कार्यकर्ता एस्ले हाॅल चैक पर इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि तीन वर्ष पूर्व केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनी थी, उन्होंने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को बडे बडे सपने दिखाये थे परन्तु तीन साल में केन्द्र सरकार पूरी तरह से असफल रही है। उनका कहना है कि देश का किसान जो कि अन्नदाता है और कर्ज के तले दबकर आत्महत्या कर रहे है। नवयुवक जो की देश की 65 प्रतिशत आबादी है रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है और प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी ठंडे बस्ते में चला गया। महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है और यहां तक की अब तो स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे है और हमारे देश में वर्ष 2014 के बाद इस सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढाकर आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इस बेतहाशा बढोत्तरी का विरोध करती है और जल्द ही इस बढोत्तरी को वापस नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शनों को जारी रखा जायेगा और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा। उनका कहना है कि 30 सितम्बर को महंगाई का रावण जलाकर विरोध प्रदर्शन का समापन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में श्याम बाबू पांडेय ,राजेश बहुगुणा, उमा सिसोदिया, सोमेश बुड़ाकोटी विशाल चैधरी, उपमा अग्रवाल, विरेन्द्र पोखरियाल, अशोक सेमवाल, शैलेश तिवारी, सुधीर पंत, धर्मेन्द्र, पूजा चैहान, श्याम लाल नाथ, जे सी मिश्रा, अजय शर्मा, अनुराग मित्तल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।