भयानक हादसे ने खत्म कर दिया पूरा परिवार
अमृतसर। गगनदीप कौर करीब ढाई साल पहले शादी कर आई सोमवार सुबह पति हरप्रीत सिंह के साथ मायके जाने के लिए निकली। पंजाब के मोगा में सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि आज उनका दामाद, बेटी व नाता मिलने के लिए आ रहे थे। गगनदीप कौर का परिवार बेसब्री से स्वागत के लिए इंतजाम किए हुए थे। लेकिन उससे पहले तीनों की मौत की खबर पहुंच गई और सभी तरफ मातम छा गया। क्योंकि कार का एक्सीडेंट हो गया और हादसे में तीनों की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर मृतक हरप्रीत के पिता प्यारा सिंह और मां जसविंदर कौर भी सदमे में है। साथ ही पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है और हर कोई बुजुर्ग दंपत्ति से अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहा है। इसके अलावा इस हादसे में एक अन्य युवक सुखविंदर सिंह की भी मौत हो गई। मृतक हरप्रीत सिंह की ओर से चलाया जा रहा एलजी के सर्विस सेंटर पर सुखविंदर नौकरी करता था। तीन अन्य कर्मचारी जख्मी हो गए। हरप्रीत ने बेटे और पत्नी को मोगा छोड़ने के बाद अपने मुलाजिमों के साथ लुधियाना कंपनी की मीटिंग में पहुंचना था।