भू अध्यादेश पर ‘आप’ का संसद घेराव २२ अप्रैल को
आम आदमी पार्टी कुछ समय से जिस तरह से अपनों के बीच जूझ रही उससे आगे निकलते हुए इस घटना चक्र के बाद केंद्र सरकार की बहुचर्चित बिल भू अध्यादेश पर आर पार की लड़ाई में दिख रही है |आम आदमी पार्टी आगे के अभियान में भू अध्यादेश पर संसद घेराव २२ अप्रैल को करने जा रही है |ज्ञात हो की अन्ना हज़ारे भू अध्यादेश बिल के विरोध में पूरे देश में यात्रा पर है| किसानो में बिल के प्रति जागरूकता को लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है | इसके साथ साथ अन्य पार्टिया भी केंद्र सरकार के विरोध में अलग अलग अभियान चला रहे है | मोदी सरकार फिर इस बिल को दोबारा संसद में ला रही है अब देखना यह है की इन आंदोलनों एवं घेराव प्रदर्शनों का केंद्र सरकार पर क्या प्रभाव पड़ता है |