भ्रष्टाचार के आरोप में ‘चक दे इंडिया’ के कोच मीर रंजन मुसीबत में
नई दिल्ली कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात मीर रंजन नेगी और उनके एक साथी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इसके चलते नेगी एक बार फिर मुश्किल में घिरे हैं और उन्हें नौकरी से सस्पेंड भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि नेगी पूर्व हॉकी खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर बॉलीवुड की फिल्म चक दे इंडिया बनी थी। सहर स्थित एयर कार्गो काम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और इसी मामले में नेगी का नाम भी सामने आया है। चीफ कमिश्नर अफिं कस्टम सिंह ने सेंटन्न्ल बोर्ड अफिं एक्साइज एंड कस्टम्स को नेगी और असिस्टेंट कमिश्नर वीएम गानू को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा है। दोनों अधिकारियों का कुछ दिन पहले ही तबादला किया गया था। विजिलेंस की तरफ से दिए गए निर्देशों के आधार पर निरीक्षण में फेल होने के कारण दोनों का तबादला किया गया था। बताते चलें कि 200 बंदूकों की बरामदगी का मामला नेगी और गानू के खिलाफ गया, जिसे खिलौने के रूप में दिखाया गया था। पिछले सप्ताह ही देवेंद्र सिंह ने 17 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया था। सभी अधिकारियों पर कार्गो काम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए सिंह ने यह कार्रवाई की थी। इप मसले पर नेगी का कहना है कि विजिलेंस की जांच अभी चल रही है, इसलिए मैं इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कह सकता। मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा।