मंत्री ने राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की पहल का किया स्वागत
देहरादून। पौड़ी जिले के निर्जन हो चुके बौर गांव को अंगीकृत कर इसे आबाद करने की राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की पहल का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने बलूनी को भरोसा दिलाया कि बौर गांव के विकास को उनका मंत्रालय हर संभव मदद मुहैया कराएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री यादव ने बौर गाव को पुनः बसाने की पहल का स्वागत किया और कहा कि यह गाव बढ़े और फले-फूले, उनकी यही कामना है। उधर, राज्यसभा सदस्य बलूनी ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के आश्वासन से निसंदेह गांव के पुनर्जीवन में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड में तेजी से हो रहा पलायन रुकेगा और विभागीय सहयोग से मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। साथ ही रोजगार सृजन के गंभीर प्रयास भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशकर प्रसाद, कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने मंत्रालयों के जरिये बौर गाव के विकास के लिए आश्वासन दिया है।